Highlights

इंदौर

साथियों ने किया चाकू से हमला

  • 01 Jul 2021

इंदौर। एक युवक पर उसके ही दोस्तों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल नारियल पानी का ठेला लगाता है। बताया जा रहा है लेन-देन सहित कुछ दूसरी बात पर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।  आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार घायल युवक का नाम दीपक पिता गुलाब सिंह सोलंकी निवासी मयूर नगर मूसाखेड़ी है। उसकी शिकायत पर आरोपी हर्ष और गौरव के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है । दोनों ही पक्ष नारियल पानी का ठेला लगाने का काम करते हैं । दोनों ही पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है । बताया जा रहा है रुपए पैसों के लेनदेन का भी झगड़ा है।  कल दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई । विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी हर्ष और गौरव ने दीपक को चाकू से गोद डाला उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।