छिंदवाड़ा। परासिया - रावनवाड़ा मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने बायपास मार्ग पर बुधवार के दिन अवैध पत्थर खदान में कपड़े धो रही युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई, मामला हादसा है या हत्या? ये जांच के बाद पता चलेगा।लेकिन अभी तक की जो जानकारी छनकर सामने आई है उसके हिसाब से दो दिनों से युवती को परेशान कर रहे युवक ने अपनी भाभी के साथ कपड़े धो रही इस खानाबदोश परिवार की युवती को पीछे से पत्थर मारा, जिसके कारण वो पानी में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
जबकि उसकी भाभी का गला दबाने का प्रयास भी किया गया, पूरी घटना एक बालक ने देखी, जिसके शोर पर लोग यहां एकत्रित हुए और परिजनों ने इस युवक को पीछा कर पकड़ लिया ।उधर पानी में डूबी युवती को करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन फिर परिजन उसे घर वापस ले आए। जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार युवक दो दिनों से मृतिका 18 वर्षीय कैलू कुमरे को परेशान कर रहा था, कुछ बच्चों को भी परेशान करता था ओर मंगलवार को इसी आशय के चलते युवक को घर जाकर परिजनों ने समझाईश दी थी । जिसके बाद ये पूरा मामला हो गया, अब पुलिस मामले को हादसे का करार दे रही है लेकिन प्रत्यक्षदर्शी हत्या का दावा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा जांच शुरु कर दी है ।
युवती का गौना होने वाला था
इस समाज में नाबालिग लड़कियों का विवाह कर दिया जाता है, इस युवती का भी विवाह हो गया था और दीपावली के बाद उसका गौना होने वाला था, युवती का पति भी आया हुआ था, पूरा परिवार भतीजे के जन्मदिन में शामिल होने इक_ा थे ।
राज्य
संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत!
- 14 Jul 2022