Highlights

इंदौर

संदिग्ध मौत में हत्या का आरोप, परिवार ने कहा साले ओर रिश्तेदार ने मारा,पीएम के बाद ही होगा खुलासा

  • 12 Jun 2024

इंदौर। सिमरोल में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि साले ओर दोस्तो ने उसे मार डाला। पुलिस के मुताबिक दोनो को हिरासत में लिया है। लेकिन पूछताछ में उन्होंने शराब पीकर गिरने की बात कही है। अभी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही स्थिती स्पष्ट होगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गणेश(41)पुत्र गेंदालाल निवासी धार नाका महू रोड़ को उसके परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां सिर में चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा है। इधर अफसरों के मुताबिक परिवार ने साले वीरेन्द्र निवासी हरसूद ओर उसके मामा पर आरोप लगाए है। उनसे पूछताछ की तो पता चला कि तीनों ने शराब पी। इसके बाद वह गिर गया। जिसमें सिर में चोट से उनकी मौत हो गई। इस मामले में सिमरोल पुलिस का कहना है कि गणेश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही स्थिती स्पष्ट होगी।
गणेश के बेटे राहुल ने बताया कि उनके पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है। मामा सुबह उन्हें घर से लेकर गए थे। इसके बाद मृत हालत में उनहें छोडक़र चले गए। बाद में उसे दोस्त ने बताया तब बेटा राहुल घर पहुंचा। राहुल ने आरोप लगाया कि उनकी मां की पहले मौत हो चुकी है। जिसमें मामा वीरेन्द्र को शंका थी कि पिता ने उनकी हत्या की है। इसका बदला लेने के लिये मामा ने सुनियोजित तरीके से उन्हें मौत के घाट उतारा है। पुलिस अफसरों के मुताबिक पोस्टमार्टम के पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।