Highlights

मनोरंजन

सिद्धार्थ की मौत पर शहनाज को लेकर हुई कवरेज से सेलेब्रिटी नाराज

  • 04 Sep 2021

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर उनकी दोस्त शहनाज गिल को लेकर हुई मीडिया कवरेज पर कई टीवी स्टार्स ने कड़ी आपत्ति और नाराजगी जाहिर की है। अभिनेत्री गौहर खान, जरीन खान, सुयश राय और दिशा परमार ने असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई। सिद्धार्थ की मौत के बाद से लगातार मीडिया कवरेज जारी है। इस मामले से जुड़े हर व्यक्ति से न सिर्फ बात की जा रही है बल्कि अंतिम संस्कार के वक्त फोटो और वीडियो के लिए मीडिया की भारी मौजूदगी भी रही। इस दौरान जब अंतिम संस्कार के लिए शहनाज गिल श्मशान घाट पहुंची थी, तो मीडियाकर्मियों और फोटोग्राफर्स ने उनकी कार ने घेर लिया। शहनाज को इसके बाद कार से बाहर निकलकर श्मशान पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। मीडिया की भीड़ से शहनाज के भाई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाते हुए कार से बाहर निकाला और श्मशान घाट के अंदर तक बड़ी मुश्किल से पहुंचाया था। इन तस्वीरों को देखते हुए सितारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।