Highlights

व्यक्तित्व विशेष

सिद्धार्थ शंकर राय

  • 20 Oct 2022

(जन्म- 20 अक्टूबर, 1920, कलकत्ता; मृत्यु- 6 नवम्बर, 2010) 
पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। वे सन 1972 से 1977 तक पश्चिम बंगाल राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे। सिद्धार्थ शंकर राय भारत के क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चितरंजन दास के पोते थे। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के शासन काल में वे 2 अप्रैल, 1986 से 8 दिसंबर, 1989 तक पंजाब के राज्यपाल पद पर नियुक्त थे। सिद्धार्थ शंकर राय का जन्म 20 अक्टूबर सन 1920 को कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता), बंगाल प्रेसीडेंसी में हुआ था। वे एक कुलीन वैद्य परिवार से सम्बंध रखते थे। उनके पिता का नाम सुधीर कुमार राय तथा माता का नाम अपर्णा देवी था। पिता सुधीर कुमार राय कलकत्ता उच्च न्यायालय के जाने-माने बैरिस्टर थे और इसके साथ ही वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सम्मानित सदस्य भी थे। सिद्धार्थ शंकर राय की माता अपर्णा देवी प्रसिद्ध बैरिस्टर और राष्ट्रवादी नेता देशबंधु चितरंजन दास की सबसे बड़ी पुत्री थीं। सिद्धार्थ जी का विवाह माया राय के साथ हुआ था। माया राय इंग्लैण्ड में पली-बड़ी थीं। वे थॉमस जे. मंटोन की पुत्री थीं, जो कि संयुक्त राज्य अमरीका के प्रतिनिधि सभा के सदस्य थे।