Highlights

इंदौर

सूदखोरों के कारण दी थी व्यापारी ने जान, कोरोना में व्यापार चलाने को रुपए उधार लिए थे

  • 17 Jun 2024

इंदौर। स्टेशनरी का व्यापार करने वाले व्यापारी ने दो साल पहले खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने जांच के बाद सूदखोरों पर केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि उसने सूदखोरो से व्यापार चलाने के लिए रुपए उधार लिये थे। लेकिन आरोपियों ने रुपए को लेकर प्रताडि़त कर शुरू कर दिया। इससे व्यवसायी ने हींकागिरी में जाकर सुसाइड कर लिया था।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि पंकज पिता चेतन स्वरूप गांधी निवासी विध्यांचल नगर के सुसाइड के मामले में महेन्द्र सोनी निवासी कृष्णा नगर, विनीत सोनी और राहुल सोनी पीथमपुर रोड़ के खिलाफ सूदखोरी और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। पंकज ने 2022 में हींकागिरी के यहां जाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उनका स्टेशनरी का काम है। जिसमें कोरोना कॉल में व्यापार चलाने के लिये रुपए उधार लिये थे। इसमें काफी कुछ रूपए तीनों को दे दिए थे। लेकिन इसके बाद भी और रूपए को लेकर सूदखोर परेशान कर रहे थे। पंकज के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें तीनों के नाम का जिक्र था। इस मामले में पुलिस जांच के बाद तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है।