Highlights

इंदौर

सूदखोरों से तंग आकर पति ने कर ली आत्महत्या, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

  • 13 Jan 2022

इंदौर। सूदखोरों से परेशान हो युवक ने आत्महत्या कर ली। सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने 5 लोगोंके खिलाफ 306 का प्रकरण भी दर्ज कर लिया, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की। न्यास की आस में भटक रही मृतक की विधवा ने बच्चों के साथ शिप्रा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
ग्राम बुढ़ी बरलाई शिप्रा निवासी मनोज पटेल ने 30 जून 2021 को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में सूदखोरों से परेशान होकर ये कदम उठाने की बात लिखी थी। शिप्रा पुलिस ने जांच के बाद 4 जुलाई 2021 को 5 आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 306 और सूदखोरी का मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण के करीब 6 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। यह आरोप मृतक की पत्नी हिना पटेल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए।  हिना ने बताया कि पुलिस ने आत्महत्या के मामले में आरोपी देवकरण पटेल, दीपक जायसवाल, माखन जायसवाल, ईश्वर व्यास और अनिल चौधरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। 6 माह से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गांव में आरोपी सरेआम घूम रहे हैं, जिससे महिला व उसके मासूम बच्चे भयाक्रांत हैं।  आरोपियों द्वारा परिवार को धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत शिप्रा थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।  हिना ने बताया कि आरोपी सूदखोरों ने कई गुना ब्याज लगाकर लोगों से लाखों रुपये वसूले और जमीनें भी कब्जा करने की कोशिश की है। हिना ने पुलिस आयुक्त, राज्य के डीजीपी और मुख्यमंत्री से प्रकरण में दखल देकर सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की है।