Highlights

राज्य

सीधी के बाद नर्मदापुरम में भाजपा नेता की शिकायत

  • 08 Jul 2023

इवेंट-ऑगेर्नाइजर को चप्पल और थप्पड़ से मारा, मामला जांच में अटका
नर्मदापुरम। सीधी के भाजपा नेता व पूर्व विधायक प्रतिनिधि के द्वारा किए पेशाब कांड के मामले के बाद अब नर्मदापुरम में भी एक भाजपा नेता व जनपद सदस्य पति की मारपीट करने शिकायत सामने आई है। भाजपा नेता चंदन साहू पर एक इवेंट-ऑगेर्नाइजर ने चप्पल और थप्पड़-मुक्के से मारपीट करने का आरोप लगाया है। शहर के इवेंट-ऑगेर्नाइजर रोहित जैन ने इसकी लिखित शिकायत देहात थाने में की है। रोहित जैन गुरुवार शाम को कैटर्स और मैरिज गार्डन एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ देहात थाने में पहुंचे। भाजपा नेता की शिकायत की। मामले में पुलिस ने उनका मेडिकल कराया। जिसमें दांत में चोट लगना आया है। हालांकि पुलिस ने एफआइआर न दर्ज करते हुए शिकायत पत्र को जांच में ले लिया है। भाजपा नेता चंदन साहू ने शिकायत करने वाले रोहित जैन नामक व्यक्ति को पहचानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है मेरा किसी भी रोहित जैन से विवाद नहीं हुआ और न मैं जानता हूं।
इस बात से शुरू हुआ पूरा विवाद-
शिकायतकर्ता रोहित जैन निवासी सराफा चौक नर्मदापुरम ने बताया कि वह शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन के एंट्री का कार्य करता है। रोहना निवासी चंदन साहू की बहन की शादी 22 जून 2023 को इटारसी के एक मैरिज गार्डन से हुई है। जिसका इवेंट कार्य मैंने किया था जिसके पैसे मांगने के लिए 3 जून सोमवार को दोपहर 2:00 मैं चंदन साहू के घर रोहना गया था तो चंदन साहू ने रुपय देने से मना किया। मेरे द्वारा कहने पर मुझे गाली गलौज करते हुए चप्पल से वह थप्पड़-मुक्के से मारा। मुझे धमकी दी कि दोबारा रुपय लेने आओगे तो जान से मार दूँगा, मैं झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दूँगा। मुझे कहा कि मैं सांसद प्रतिनिधि हूं और पत्नी जनपद सदस्य है। मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। घटना के बाद में वापस आ गया। घटना को लेकर अपने परिचित मैरिज गार्डन और कैटर्स एसोसिएशन के सामने बात रखी। जिसके बाद सभी के साथ गुरुवार को देहात थाने शिकायत करने आया। इस मामले देहात थाना टीआई संजय चौकसे ने बताया शिकायत मिली है। जिसे जांच में लिया है। दोनों पक्षों के बयान और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई होगी।
कौन रोहित जैन, मैं नहीं जानता-
इस मामले में भाजपा नेता व जनपद सदस्य पति चंदन साहू का कहना है कि मैं कोई रोहित जैन को नहीं जानता। मेरा रोहित जैन नाम के व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है। सभी आरोप गलत है। जिस दिन व समय मारपीट की घटना बताई जा रही, उस दिन मैं बाहर था। मैं न सांसद प्रतिनिधि हूं और न विधायक प्रतिनिधि।