Highlights

इंदौर

साधु तो समाज का ऐश्वर्य है : मोरारी  बापू

  • 30 Apr 2022

परम पूज्य मोरारी बापू का प्रवास..
डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट अखबार का अवलोकन किया ..आशीर्वाद दिया
धन्य हमारा भाग !
धन्य हुई भूमि !!
..जल्दी पधारजो "बापू "
दो दिवसीय इंदौर नगर  प्रवास में परम पूज्य मोरारी  बापू  का आगमन हुआ। सभी ने  हृदय से स्वागत -अभिनंदन- वंदन किया ।
अपने इस दो दिवसीय निजी प्रवास पर बापू ओमकारेश्वर और महाकालेश्वर के दर्शन - अर्चन के लिए भी गए साथ ही बापू बड़वाह मुरली दास जी महाराज के आश्रम पर भी  गए।
इस अवसर पर हमारे अखबार की सह-  संपादक श्रीमती दीप पुष्प  उपाध्याय ने परिवार सहित  'बापू' से आर्शीवाद स्वरूप भेंट की , और दैनिक अखबार की प्रतियां बापु  के अवलोकनार्थ उनको अर्पित की।
इस अवसर पर 'डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट' न्यूज़ चैनल -  न्यूज़ पोर्टल के विशेष संवाददाता  रोहित कारला ने 'बापू' को अखबार -चैनल और पोर्टल  के बारे में जानकारी प्रदान की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर लक्ष्मीनारायण पानेरी, हिमांशु मालवीय, डॉ. विश्वनाथ रावल, राहुल राव, रितिक शर्मा, अभिषेक कातोड़ सभी लोग उपस्थित थे।