Highlights

भोपाल

सीधी में पारा 38 डिग्री पार, ग्वालियर-गुना भी गर्म

  • 14 Oct 2023

भोपाल। प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन तेज गर्मी पड़ेगी। इसके बाद मौसम बदलेगा। 17 और 18 अक्टूबर को प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले कई शहरों में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। सीधी में गुरुवार को पारा 38.8 डिग्री रहा, जबकि गुना में टेम्प्रेचर 37 डिग्री के पार पहुंच गया। ग्वालियर, दमोह, खजुराहो, नर्मदापुरम, सतना और टीकमगढ़ में भी तेज गर्मी पड़ रही है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएस पांडे ने बताया कि अक्टूबर में दिन में गर्मी, रात में गुलाबी ठंड और एक-दो दिन हल्की बारिश होने का ट्रेंड है। पिछले कुछ सालों में अक्टूबर में तीनों ही मौसम देखने को मिल रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही अनुमान है। हालांकि, पिछले कुछ सालों के मुकाबले दिन में ज्यादा गर्मी पड़ रही है। कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव नहीं होने, धूप की तीव्रता 20त्न तक बढऩे और राजस्थान से सूखी हवा आने की वजह से मध्यप्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही है।
भोपाल में भी तेज गर्मी का असर
भोपाल में तेज गर्मी का असर है। बुधवार को पारा 35.9 डिग्री रहा था, जो 6 साल बाद अक्टूबर में दूसरी बार सबसे ज्यादा रहा था। गुरुवार को तापमान 35.5 डिग्री पर रहा। मौसम केंद्र के फोरकास्ट इंचार्ज वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि भोपाल में दो-तीन दिन और ऐसी गर्मी पड़ सकती है। उसके बाद बादल छा सकते हैं। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
गर्मी का ऐसा असर-
सबसे ज्यादा तापमान सीधी में 38.8 डिग्री रहा। गुना में पारा 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।दमोह में 36.6, ग्वालियर में 36.5, खजुराहो में 36.5, नर्मदापुरम में 36.4, सतना और टीकमगढ़ में तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, रीवा, उज्जैन, मंडला, खंडवा, नौगांव, रतलाम, शिवपुरी, जबलपुर में तापमान 35 डिग्री या इससे अधिक रहा।