Highlights

ग्वालियर

सिंधिया की पहल पर ग्वालियर में होगी इंवेस्टर समिट

  • 05 Aug 2024

सिंधिया बोले- हमारी नींव बन चुकी, अब निवेशकों को बुलाने की जरूरत है
ग्वालियर ,(एजेंसी)। ग्वालियर से दिल्ली रवाना होने से पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ह्यमेरे निवेदन पर सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा 28 अगस्त को ग्वालियर में इंवेस्टर समिट की जा रही है। इसके लिए उनका शुक्रिया। यह समिट ग्वालियर के लिए जरूरी हैं। हमारी नींव बन चुकी है।ह्ण
उन्होंने कहा, ह्यअब जरूरत है तो बस निवेशकों को ग्वालियर में बुलाने की, जिससे ग्वालियर में व्यापार प्रगति करे, यहां के लोगों का विकास हो। निवेशक आएंगे तो कंपनियां आएंगी और रोजगार आएगा। मेरे निवेदन पर विचार कर सीएम डॉ. यादव ने ग्वालियर में समिट करने का निर्णय लिया है, इसके लिए उनको मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।ह्ण
ग्वालियर में दो दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया रविवार दोपहर फ्लाइट के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वैसे तो उनके रविवार को कई जगह जाने का कार्यक्रम था, लेकिन दिल्ली में किसी अर्जेंट बैठक के लिए उनको जाना पड़ा। रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महल में ही कार्यकतार्ओं व उनसे मिलने के लिए आने वालों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट रवाना होने से पहले मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया।