इंदौर। यूं तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए पूरी भाजपा चिल्ला चिल्ला कर कहती है। आम नागरिकों पर नित नए नियम थोपे जा रहे हैं लेकिन जब खुद की बारी आती है तो भाजपा अपनी ही बनाई गाइडलाइन को भूल जाती है। मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर आगमन के दौरान भाजपाइयों ने जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा कर रख दी। यह आरोप शहर कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया है।
शहर कांग्रेस ने एयरपोर्ट पर लगी भीड़ और अव्यवस्थाओं पर सवाल करते हुए कहा कि जब प्रशासन ने कावड़ यात्रा तक को प्रतिबंधित कर दिया है। हर बड़े आयोजन पर कोराना गाइडलाइन का हवाला दिया जा रहा है। तो भाजपा को आशीर्वाद यात्रा का भीड़ भरा आयोजन करने की अनुमति कैसे दे दी गई है।
प्रशासन पूरी तरह भाजपा का बंधुवा बनकर काम कर रहा है। शहर में मंगलवार सुबह से केंद्रीय मंत्री के लिए रास्ते रोक दिए गए। दुकान-दफ्तर और काम से जा रहे लोगों को परेशानी उठाना पड़ी। पूरे आयोजन पर भाजपा को माफी मांगना चाहिए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है यह एक बार फिर देखने को मिला है पहले भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलाने में इन्हीं लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है यह लोग पहले जख्म देते हैं फिर उस पर मरहम लगाते हैं आने वाला समय इन्हें कभी माफ नहीं करेगा और भाजपा को अपनी कथनी और करनी दोनों का दंड मिलेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को एयरपोर्ट पर सिंधिया के नगर आगमन पर भाजपाइयों ने जमकर भीड़ भरे माहौल में सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई है जबकि तीसरी लहर का अंदेशा बार-बार व्यक्त किया जा रहा है।
इंदौर
सिंधिया के स्वागत में भूल गए कोरोना गाइड लाइन, कांग्रेस ने उठाया भाजपा पर सवाल
- 18 Aug 2021