Highlights

अशोकनगर

सिंधिया बोले- कांग्रेस के लिए मैं काला कौआ हूं

  • 04 Nov 2023

कमलनाथ ने मेरे हाथों भी किसान ऋण माफी के फर्जी प्रमाण पत्र बंटवाए
अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को अशोकनगर के दौरे पर आए। उन्होंने मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव के समर्थन बहादुरपुर में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, भाजपा के लोग आपके लिए संकल्पित हैं। नाम लिए बिना कमलनाथ-दिग्विजय को छोटा भाई-बड़ा भाई कहा। उन्होंने खुद के किए कामों को मंच से गिनाया। कमलनाथ को लेकर कहा कि, जब हम उनके पासे जाते थे तो कहते थे समय नहीं है चलो-चलो। इसलिए प्रदेश की जनता, कार्यकर्ता, विधायक, मंत्री और सिंधिया ने उन्हें कह दिया चलो।
मुझसे भी झूठे प्रमाण-पत्र बंटवा दिए
बीजेपी में जाने को लेकर उन्होंने मंच से जनता से पूछ कि मैंने सही किया या नहीं। भाजपा की सरकार ने 11 लाख 50 हजार किसानों का ब्याज माफ किया है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं गिनाईं। इस दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो हमारी ब्याज माफी योजना का लाभ नहीं मिलता। उल्टा कांग्रेस किसानों से पैसा ले लेती। कांग्रेस ने 26 लाख फर्जी किसान ऋण माफी के प्रमाण पत्र बंटवाए। कुछ मेरे हाथों से भी बंटवा दिए। फिल्मी अंदाज में कहा कि झूठ बोले कौआ काटे, काले कौए से डरियो। उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं।
कांग्रेस की सोच- जान न जाए, वचन भले ही चले जाए
बहादुरपुर के बाद सिंधिया शाढौरा पहुंचे। यहां सभा में कहा- अभी तो युद्ध का समय है। न पानी, न खाना, हाथ में ढ़ाल, तलवार और जनता की रक्षा। यह लड़ाई आप, आपके परिवार को सुरक्षित करने की है। हमारी सोच है जान जाए पर वचन न जाए। लेकिन कांग्रेस की सोच है जान नहीं जाए, वचन भले ही जाए। जनता से सवाल पूछा- ऐसे लोगों का बोरी-बिस्तर बांधकर सिंध नदी में टपका दोगे। उन्होंने कहा कि जब मैं 2002 में शाढौरा आया था। उस समय क्या हाल था। मैं गुना से शाढौरा नहीं पहुंच पाता था। गुना-अशोकनगर पहुंचने में कमर को बचाना मुश्किल होता था। यहां के लोग ट्रेन से कहीं जाए तो गुना, अशोकनगर से जाकर ही सफर करना पढ़ता था। यहां पर ट्रेनें नहीं रुकती थी और न ही अच्छी सडक़ें थी।