कारकेड में घुसने से रोकने पर बिगड़ा था भाजयुमो नेता; 3 दिन बाद एफआईआर
ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के गनर की शिकायत पर सिंधिया समर्थक भाजपा नेता पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। घटना 15 सितंबर की है, जब केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आए थे। उनके कार्यक्रम के लिए ष्टरू का कारकेड गुजर रहा था, तब विक्कू राजावत कारकेड में घुसने का प्रयास कर रहा था। ये देखते ही ग्वालियर कलेक्टर के गनर चन्द्रशेखर शर्मा ने उसे रोका।
विक्कू राजावत ने गनर से अभद्रता की। कलेक्टर ने बीच बचाव किया तो उनसे भी अभद्रता कर दी और हमलावर तेवर दिखाए। गनर ने कलेक्टर को बचाने आगे बढ़ा तो विक्कू ने उससे पिस्टल छीनने का प्रयास किया। गनर रविवार रात महाराजपुरा थाने गया और मामले की शिकायत की। पुलिस ने भाजयुमो नेता विक्कू राजावत पर पिस्टल लूटने के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
कारकेड में कलेक्टर से अभद्रता
शहर के नाका चन्द्रवदनी निवासी चन्द्रशेखर शर्मा 14वीं वाहिनी ए कंपनी में पदस्थ हैं। शर्मा इस समय कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की सुरक्षा में तैनात हैं। उन्होंने महाराजपुरा पुलिस को शिकायत में बताया कि 15 सितंबर को ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को 1158 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेना था। शाम को सीएम का कारकेड निकल रहा था।
इसी समय सिंधिया समर्थक व भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्कू सिंह राजावत वहां मौजूद थे। उन्होंने ष्टरू के कारकेड में घुसने का प्रयास किया। सुरक्षा घेरे में सेंध लगते देखी तो शर्मा ने तत्काल विक्कू राजावत को रोका और घुसने से मना किया। इस पर भाजयुमो नेता गनर से भिड़ गया और उसके तेवर हमलावर हो गए। यह देखते ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह वहां पहुंचे और समझाना चाहा तो विक्कू राजावत ने कलेक्टर से भी अभद्रता की। इतना ही नहीं उन पर भी हमलावर होने लगा, जिस पर गनर ने बीच में आकर रोका।
ग्वालियर
सिंधिया समर्थक ने कलेक्टर से अभद्रता कर गनर को पीटा
- 19 Sep 2022