Highlights

इंदौर

सिंधी समाज के 80 लोगों को मिली भारत की नागरिकता

  • 15 Mar 2022

इंदौर। भारत की नागरिकता के लिए प्रयास कर रहे 80 सिंधी समाजजनों को जैकबाबाद जिला सिंधी पंचायत भवन में नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिन लोगों को नागरिकता मिली थी उनकी खुशी का ठिकाना नहीं थी। इस दौरान जय झूलेलाल के जयघोष लगाए जा रहे थे। उन्होंने एक दूसरे को बधाई भी दी।
पंचायत के प्रवक्ता मुकेश सचदेव ने बताया कि पड़ोसी देशों से प्रताडि़त होकर आए लोगों को भारत सरकार से नागरिकता दिए जाने का कार्य लगातार जारी है। सांसद शंकर लालवानी और अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ के हाथों नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर सरपंच गोपालदास परियाणी, अध्यक्ष पीएल राजा मांधवानी, महासचिव डा. जयकुमार परियाणी, उपाध्यक्ष वासुदेव हरगुनानी, उपाध्यक्ष कमल कुमार कस्तूरी, सहसचिव लालचंद वाधवानी, कोषाध्यक्ष दीपक जेठवानी आदि मौजूद थे।संचालन कमल कुमार कस्तूरी और कमल आहुजा ने किया। आभार में महासचिव डा. जयकुमार परियाणी ने माना।