इंदौर । त्योहार और संस्कृति समाज की धरोहर और पहचान होते हैं । उत्साह,उमंग व खुशियों के साथ समुदाय के लोग हर त्योहार को मनाते हैं और उसमें से एक पर्व है सिंधी समाज का ह्यथदड़ीö। थदड़ी पर्व आज रविवार पूरे देश के सिंधी समाज द्वारा बड़े धूमधाम से अपने घरों में परिवारजनों के बीच मनाया गया ।
पूज्य लाड़काना सिंधी पंचायत के सचिव नरेश फुँदवानी ने बताया कि थदड़ी पर्व में समाज के परिवारों द्वारा एक दिन पूर्व बनाया गया ठंडा खाना खाकर सामूहिक रूप से मनाया गया ।
बहन,बेटियों,बच्चो ने लिए कई सिंधी व्यंजनो का आंनद
समाजसेवी धीरज कुंडल ने बताया कि इस त्योहार में सिंधी व्यंजन कूपड़,गच,कोकी,सूखी तली हुई सब्जियाँ-भिंडी,करेला, आलू,रायता,दही-बड़े आदि खाये गए । इसके एक दिन पूर्व रात्रि को चूल्हे पर जल छिड़क कर हाथ जोड़कर पूजा की गई और उसे ठंडा किया गया और आज के दिन घरों में चूल्हा नहीं जलाया गया और माँ शीतला देवी की विधिवत पूजा घरों में ही पानी के स्रोत पर करने के बाद बड़ों से आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया गया । कुछ परिवारों ने समाज के पंडितों के घरों में जाकर 7 अखुड़ी(छोटी मीठी गोल रोटी) को आंखों पर छूकर पूजा की गई जिसके बाद पंडित जी ने सिन्दूर में डूबी हुई कपास को महिलाओं को सोना चांदी के रूप में दी गई । इस पूजा में घर के छोटे बच्चों को विशेष रूप से शामिल किया गया और माँ का स्तुति गान कर उनके लिए दुआ माँगी गई कि वे शीतल रहें व माता के प्रकोप से बचे रहें ।
इंदौर
सिंधी समाज के परिवारों ने मिलकर मनाया थदड़ी पर्व
- 30 Aug 2021