सेंधवा। बड़वानी जिले के सेंधवा के निकट बिजासन घाट में भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं हादसे के कारण करीब आठ भारी वाहन आपस में टकराने के कारण 10 लोगों को चोट आई है, जिसमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना मुंबई-आगरा राजमार्ग पर मप्र सीमा से दो किमी दूर महाराष्ट्र सीमा में बुधवार रात साढ़े सात बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के सांगवी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में से तीन युवकों के शव को कड़ी मशक्कत कर निकाला। वहीं एक घायल युवक को निकाल अस्पताल भेजा गया। उसकी भी रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात आठ बजे के करीब बिजासन घाट उतरने के दौरान महाराष्ट्र सीमा में भीलट देव मंदिर के सामने सफेद रंग की कार ओवरटेक करने में आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर असंतुलित होकर उसमें घुस गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह क्षतीग्रस्त हो गई। इसी दौरान पीछे चल रहे आठ से दस भारी वाहन एक दूसरे से टकरा गए। जिससे करीब दस लोगों को चोट आई है, जिसमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल है। कार को पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक स्टेरिंग में फंस गया। जिसे मशक्कत कर करीब 40 मिनट बाद निकाला गया। सांगवी पुलिस के पुलिस अधिकारी सुरेश शिरशाठ ने बताया कि संभवत: कार चालक द्वारा ओवरटेक के दौरान हादसा हुआ। दो ट्रक के बीच में आने से कार बुरी तरह क्षतीग्रस्त हो गई। तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर घायल को अस्पताल भेजा है। हादसे के कारण अन्य भारी वाहन आपस में टकराए हैं।
राज्य
सेंधवा बिजासन घाट पर भीषण हादसा, टकराए आठ वाहन, कार सवार चार युवकों की मौत
- 28 Oct 2021