Highlights

इंदौर

सोने की चेन लूट में डेढ़ माह बाद केस दर्ज

  • 24 Jan 2022

इंदौर। आठ लोगों ने मिलकर नाबालिग के साथ मारपीट कर दो तौला सोने की चेन लूट ली। पुलिस के पास पहुंची तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद बड़े अफसरों के पास पहुंची । आरोप है कि करीब डेढ माह बाद जूनी इंदौर पुलिस ने सामान्य मारपीट का केस दर्ज किया और केवल एक नामजद को आरोपी बनाया। पीडि़ता ने अब पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत की है।
ढोलक बजाने वाले एक किशोर ने आरोप लगाया है कि 1 दिसंबर को आरोपी सुमित चौधरी अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान यशपाल देपाले उसे बचाने आया तो । इन लोगों ने हमारी पिटाई कर दी और दो तौला सोने की चेन भी लूट ली। पुलिस को शिकायत करने पर उल्टे ही उन पर अड़ीबाजी का आरोप लगाकर केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने सुमित और उसके दोस्तों पर इस मामले में साधारण मारपीट का केस दर्ज किया है। उनकी दो तौला सोने की चेन लूट का कोई जिक्र नहीं है।