Highlights

इंदौर

सूने घर में घुसे चोर, लाखों का माल ले भागे

  • 28 Oct 2023

इंदौर। बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और घर के दरवाजे का ताला तोडऩे की बजाय वेंटीलेटर के कांच निकालकर अंदर घुसे और लाखों का माल चुराकर ले गए।
लनसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि निशांत शर्मा निवासी सिल्वर पार्क कॉलोनी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। निशांत ने बताया कि उनके घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने की चेन ,अंगूठी ,चांदी की पायल और नकदी रुपए सहित घर में रखी एलईडी भी गायब थी। उन्होंने पूरे घर को देखा तो अंदर बाथरूम के वेंटीलेटर निकले हुए थे। बदमाश वेंटीलेटर के रास्ते अंदर घुसे और चोरी कर फरार हो गए।
यहां पर ताले तोडक़र वारदात
इसी तरह खजराना थाना इलाके के न्यू चित्र नगर में रहने वाले राकेश सिंह ठाकुर के सूने मकान के ताले तोडकर बदमाश 50000 नगदी और जेवर चुरा ले गए। वहीं बिचोली मदार्ना में रहने वाले देवेंद्र सिंह ठाकुर के मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के आभूषण और 10000 नगद लेकर गए हैं। यहां लगभग 200000 का माल चोरी गया है।