इंदौर। चोरों ने तीन सूने मकानों पर धावा बोला और यहां से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
वारदात बेटमा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार ग्रिड रोड में रहने वाले मुकेश पिता शालीगराम ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे एक सोने का मंगलसूत्र, एक अंगूठी, चांदी की पायजेब पर हाथ साफ कर फरार हो गए। इसके बाद बदमाशों ने मुकेश के घर के सामने रहने वाले गोविंद के घर में भी प्रवेश किया और ताला तोड़कर अलमारी से मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, बिछुड़ी चोरी कर ली। चोरों ने उसी इलाके में तीसरी वारदात किरण नामक महिला के घर में घुसकर की। यहां भी ताला तोड़कर घूसे बदमाश अलमारी से चांदी की पायजेब, चांदी की बिछुडी, सोने का मंगलसूत्र चोरी कर ले गए। एक ही इलाके में चोरी की तीन वारदात होने से कालोनी में दहशत है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
... यहां भी वारदात
इसी प्रकार एरोड्रम इलाके में किचन की कुंडी खोल घर में घुसे बदमाश हजारों का माल चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार नगीन नगर में रहने वाली भवानी पगारे ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर में घुसे बदमाश अलमारी से नकदी, सोने की झूमकी, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चांदी की पायजेब, मोबाइल ले उड़े।
घर के बाहर खड़ी कार चोरी
वैभवनगर में रहने वाले आलोक सिंह पंवार ने कनाडिय़ा पुलिस को कार चोरी की शिकायत की है। आलोक ने बताया कि उन्होंने रात में घर के सामने अपनी कार खड़ी की थी। सुबह देखा तो कार गायब थी, जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।
इंदौर
सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल उड़ाया
- 15 Jul 2021