Highlights

इंदौर

स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा का मूल्यांकन करेंगे 800 शिक्षक

  • 08 Mar 2024

जून के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करने का टारगेट
 इंदौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट जल्द जारी करने को लेकर रूपरेखा बनाई है। मूल्यांकन कार्य बीच परीक्षा में शुरू किया जाएगा। कापियां जांचने के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की मदद ली जाएगी। करीब 200 विषयवार शिक्षकों को जोड़ा जाएगा। 45 हजार विद्यार्थियों की कापियां 800 शिक्षक मिलकर जांचेंगे। विश्वविद्यालय ने अप्रैल से मूल्यांकन कार्य करने पर जोर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह तक घोषित करने का टारगेट रखा है।
चुनाव की वजह से विश्वविद्यालय ने अप्रैल के बजाए मार्च में अंतिम वर्ष की परीक्षा रखी है। बीए, बीकाम, बीएससी सहित अन्य यूजी कोर्स के मुख्य विषय के पेपर होने के बाद कापियां जांचने का काम शुरू होगा। विश्वविद्यालय ने 10 अप्रैल के बाद पेपर खत्म होते ही केंद्रों को कापियां तुरंत मूल्यांकन केंद्र में जमा कराने को कहा है। फिर 72 घंटे के भीतर डी-कोडिंग कर शिक्षकों को जांचने के लिए कापियां देंगे। शिक्षकों को भी जल्द से जल्द कापियां जांचकर लौटानी होगी।
मूल्यांकन कार्यों में तेजी लाने के लिए विश्वविद्यालय 800 शिक्षकों की मदद लेगा, जिसमें 200 नए शिक्षक होंगे। अधिकांश शिक्षक एनईपी वाले नए विषयों की कापियां जांचने का काम करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, 45 हजार एनईपी और चार हजार ओल्ड स्कीम वाले विद्यार्थी हैं। परीक्षा के लिए 120 केंद्र बनाए हैं। यहां से कापियां 24 घंटे के भीतर केंद्र में पहुंचेगी।
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि जुलाई से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी शामिल होंगे। यही वजह है कि इनका रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य के लिए निजी कालेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों को जोड़ा जाएगा। यह प्रक्रिया केंद्र अपने स्तर पर करेगा।