सोनू निगम को बीएमसी प्रमुख इकबाल सिंह चहल के कज़न राजिंदर से कथित तौर पर धमकी और अपमानजनक संदेश मिले हैं। सोनू से राजिंदर ने विदेश में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने का कथित अनुरोध किया था। बकौल रिपोर्ट्स, सोनू ने राजिंदर को एक प्रमोटर से बात करने के लिए कहा जिसके बाद उन दोनों में बात बिगड़ गई।
मनोरंजन
सोनू निगम को बीएमसी प्रमुख के कज़न से धमकी मिलने की खबर
- 26 Feb 2022