Highlights

रायगढ़

स्निफर डॉग ने नाबालिग की हत्या के मामले का किया खुलासा

  • 27 May 2023

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाबालिग की हत्या के मामले का खुलासा स्निफर डॉग ने झपट्टा मारकर कर दिया. उसने 11 साल के मासूम की कातिल चचेरी बहन को एक झटके में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. 
मृतक प्रीतम और उसका परिवार ऊषा को चोरनी-चोरनी कह कर चिढ़ाते थे. इससे गुस्सई चचेरी बहन ऊषा ने मौका देखकर प्रीतम के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. अपने 11 साल के चचेरे भाई की हत्या करके उसने लाश को स्कूल के अंदर फेंक दिया था. 
पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस वारदात में लड़की को पकड़ने में पुलिस के स्निफर डॉग रूबी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रूबी ने मौके पर मिले सबूतों को सूंघकर सबसे पहले चचेरी बहन ऊषा चौहान पर झपट्टा मारा था. इसके बाद पुलिस ने उषा को गिरफ्त में लेकर सख्ती से पूछताछ की. तब हत्या का सारा राज खुलकर सामने आ गया. 
जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर चिरईपानी गांव में रहने वाले 11 साल के मासूम छात्र प्रीतम की लाश गुरुवार सुबह सरकारी स्कूल के नए कमरे के अंदर पड़ी मिली थी. प्रीतम अपने दोस्तों के साथ बुधवार की शाम चार बजे खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया था.
साभार आज तक