इंदौर। महालक्ष्मी नगर स्थित एक सूने मकान पर चोरों ने धवाला बोलते हुए लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं तीन अन्य स्थानों पर भी नकबजनी की वारदातें हुई है।
विजय पिता रामचंद्र राठौर निवासी इंदिरा एकतानगर के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश जेवरात और नकदी चुरा ले गए। यहां से बदमाश कितने का माल ले गए, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि महालक्ष्मीनगर में रहने वाले मनीष पिता जीजी सोमानी के सूने मकान का ताला तोड़कर घुसे बदमाश सोने की चार चेन, दो हार, एक मंगलसूत्र, चार चूडिय़ां व 48 हजार नकद चुरा ले गए। चोरी गए माल की कीमत चार लाख से ज्यादा बताई जा रही है। फरियादी के अनुसार वे पत्नी के साथ शहर से बाहर गए थे, लौटे तब वारदात का पता चला।
इसी प्रकार क्लर्क कालोनी निवासी अंजली पति मुकेश भार्गव के सूने मकान में घुसे बदमाश दो लाख से अधिक के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। अंजलि ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ 24 दिसंबर को बड़ी बहन के यहां उज्जैन गई थी। लौटी तब चोरी का पता चला।
इंदौर
सूने मकान में घुसे चोर, तीन अन्य स्थानों पर भी दिया वारदात को अंजाम
- 29 Dec 2021