Highlights

इंदौर

सूने मकान में घुसे चोर,  नकदी और जेवर ले उडे

  • 04 Apr 2024

इंदौर। ग्रामीण इलाके में एक सूने मकान में घुसे चोर दो लाख नकदी के साथ सोने और चांदी के जेवर ले उड़े। इधर भंवरकुंआ इलाके में किराएदार तीन छात्रों के मोबाइल और लैपटाप चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक चोरी की बड़ी वारदात देपालपुर क्षेत्र के ग्राम बिरगोदा के रहने वाले राधेश्याम ठाकुर (71) के मकान में हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह 7 बजे मेरे नौकर युवराज ने फोन से सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखा सामान बिखरा पड़ा है मैं पत्नी राधाबाई और पुत्र योगेंद्र सिंह के साथ ग्राम बिरगोदा में घर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है भीतर अलमारियों का सामान बिखरा था । अज्ञात बदमाश अलमारियों में रखे कान के टाप्स 20 ग्राम, पेडेंट 6 ग्राम,चांदी के पुराने सिक्के 10 नग,बिछुड़ी 15 जोड़ और दो लाख रूपए नकदी ले उड़े। इधर चोरी की वारदात थाना भंवरकुंआ इलाके में इंद्रपुरी कालोनी में मोनिका प्लाजा में हुई। यहां किराए के कमरे में रहने वाले फरियादी छात्र योगेंंद्र खटोरे निवासी ग्राम उमरखली जिला खरगोन ने पुलिस को बताया कि वह कमरे में दोस्त युवराज पिता सुखदेव यादव निवासी अंजड और भतीजे मोहित पिता सुनील खटोरे निवासी उमरखली के साथ रहकर पढाई करता है हम पढाई करके सो गए थे सुबह 8 बजे जागे तो देखा तो हमारे दो मोबाइल और लैपटाप गायब हैं।
  दिनदहाड़े चोरी
 लसूडिय़ा इलाके में दिनदहाड़े चोरी की वारदात तुलसी नगर में हो गई। पुलिस ने फरियादी सोमेश मौर्य की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने घर का मेन गेट नीचे से तोड़ दिया था आरोपी घर में घुसे और सारा सामान बिखेर दिया। अलमारी में रखी चांदी की पायल,दो ब्रेसलेट, टाप्स,झुमकी,चांदी के चार सिक्के और नकदी 8 हजार रूपए चुरा लिए।