Highlights

इंदौर

सूने मकान से डेढ़ लाख रुपए उड़ाए

  • 02 Dec 2024

इंदौर। बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए। यह रुपए घर के मंदिर की अलमारी में रखे हुए थे।
वारदात लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि मामले में भेरूसिंह चावला निवासी बांगड़दा जिला देवास की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भेरूसिंह ने पुलिस को बताया की स्कीम नंबर 114 पार्ट 1 में उसका मकान है। वहां ताला लगा हुआ था। अज्ञात बदमाश बीती रात घर में घुसे और पूजा की अलमारी के ड्रोज में रखें डेढ़ लाख रुपये नगदी चुरा ले गए।
अस्पताल के सामने से बाइक चोरी
इधर लसूड़िया इलाके में ही माधव सृष्टि अस्पताल के सामने से जयराम की मोटरसाइकिल बदमाश चुरा ले गए। जयराम के दोस्त दीपक खत्री की गाड़ी भी बदमाशों ने गायब की है। इसी तरह वीणा नगर महालक्ष्मी नगर से दीपक पिता मधुसूदन और जतिन मित्तल की मोटरसाइकिल भी बदमाश ले गए।