इंदौर। चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोला और यहां से नकदी और जेवरात चुरा ले गए। वहीं दुकान और फ्लैट भी चोरों के निशाने पर रहे।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर में चोरों ने खुले घर को निशाना बनाते हुए वहां से जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार शंकराचार्य मठ दिलीप नगर में रहने वाले नानूराम पिता नाथुजी मेवाड़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके सूने घर में घुसे बदमाश अलमारी में रखे दो जोड़ सोने की बाली, एक मंगलसूत्र, चांदी की दो बिछिया व नकदी 8500 रु. चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज तलाश शुरू कर दी।
उधर, ओल्ड पलासिया निवासी मुकुल पिता माणकचंद जैन ने पलासिया थाने में मंगलवार को चोरी का केस दर्ज कराया। फरियादी ने बताया कि वह इंजीनियर हैं। सोमवार रात को परिवार अपने दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर सो रहा था। बदमाश खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर आए और ऊपरी मंजिल पर जाकर लकड़ी की अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व 20 हजार रुपये सहित करीब एक लाख रुपये की चोरी करके ले गए।
रेडीमेड कारखाने में चोरी
शुभम रेसीडेंसी में रहने वाली वर्णिका पिता कमल कुहत ने हीरानगर पुलिस को चोरी की शिकायत की। वर्णिका ने बताया कि उनका रेडिमेड काम्पलेक्स में होजयरी व बच्चों के रेडीमेड कपड़े बनाने के कारखाना है। एक अगस्त से वे अपने स्टाक का मिलान कर रही थीं। मंगलवार को पता चला कि उनके कारखाने से कोई कपड़े चोरी करके ले गया है। इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
सूने मकान से ले उड़े नकदी और जेवरात, फ्लेट भी रहा चोरों के निशाने पर
- 05 Aug 2021