Highlights

देश / विदेश

सोनिया गांधी के संग आज उद्धव ठाकरे भी बनाएंगे रणनीति

  • 20 Aug 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इसमें शामिल होंगे। आपको बता दें कि बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने यह जानकारी दी है।
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्षी एकजुटता की कवायद के तहत शुक्रवार को देश के कई प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ डिजिटल बैठक करेंगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी देश के सामने खड़े प्रमुख मुद्दों पर विपक्षी दलों को साथ लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में हैं और इसी प्रयास के तहत यह बैठक बुलाई गई है।
साभार- लाइव हिन्दुस्तान