ब्रुसेल्स:
टेनिस के खेल को लेकर बेल्जियम की किम क्लिसटर्स का जज़्बे गजब का है. दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी क्लिसटर्स 36 साल की उम्र में फिर से कोर्ट पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. किम 2020 में होने वाले डब्ल्यूटीए से टेनिस में वापसी करेंगी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, किम का मानना है कि वह इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहती हैं और कुछ भी साबित नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती मैं कुछ साबित करना चाहती हूं. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए चुनौती की तरह है."
खेल
संन्यास के बाद दूसरी बार टेनिस में वापसी करेंगी किम क्लिसटर्स
