Highlights

इंदौर

सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत ... वृद्धा को नहीं दे रहा था किराया, अब किश्तों में चुकाएगा किरायेदार

  • 17 Aug 2023

मकान खाली कराने पर देता था धमकी
इंदौर। शहर के सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस उपायुक्त (मु यालय) जगदीश डावर के निर्देशन में प्राथमिकता के साथ प्रति बुधवार शिकायतों का निराकरण किया जाता है। आज पंचायत छह मामलों में पुलिस ने काउसिलिंग कर निपटारा किया।
सिटीजन पुलिस पंचायत में काउंसलर टीम के डॉ. आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, रमेश शर्मा, वीडी कुशगोतिया, सन्नी मोदी की टीम को कुल 7 प्रकरणों में से 6 प्रकरणों के निराकरण किया। पहले मामले में एमआईजी क्षेत्र की 63 वर्षीय प्रबुद्ध वर्ग की समाज सेविका को किराएदार द्वारा 2020 से किराया नहीं देते हुए कब्जा किया हुआ था। किरायेदार वृद्धा को दादागिरी से बोलता था किराया भी नहीं दूंगा खाली भी नहीं करूंगा। इस पर पुलिस पंचायत में काउंसलिंग के पश्चात, अनावेदक ने शाम तक  50000 की राशि देने एवं सितंबर में एवं अक्टूबर में 50 -50 हजार की शेष राशि भुगतान का वादा कर 15 सितंबर तक मकान खाली करने की लिखित सहमति दी। दूसरे प्रकरण में आजाद नगर क्षेत्र के 70 वर्षीय बुजुर्ग का मकान उसका बेटा खाली नहीं कर रहा था। इस पर टीम ने बेटे की काउंसिलिंग की, जिसके बाद पुत्र द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए 20 अगस्त तक मकान खाली करने की सहमति दी। तीसरे प्रकरण में खजराना इलाके में बुजुर्ग के मकान की तीसरी मंजिल पर विवाहित पुत्री के रहने से परिवार में अशांति थी। टीम ने बेटे को बुलाकर समझाया कि पिता की संपत्ति में बेटी का भी हक है और बहन भी परिवार का हिस्सा है। इस पर पुत्र ने आगे से विवाद नहीं करने का आश्वासन दिया।
प्रकरण क्रमांक 4  थाना एमआईजी के अंतर्गत निवास करने वाली 74 वर्षीय विधवा वृद्धा के द्वारा शिकायत की गई थी उनके पुत्र और बहू के द्वारा मेरे मकान पर कब्जा कर लिया गया है। जांच में पता चला कि वृद्धा के पति की मौत के पहले किसी ने उनके रुपए हड़प लिए है, जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। उन्हें बेटे-बहू पर भी शंका है। बेटे-बहू द्वारा पुलिस पंचायत में कहा गया है कि हमारी सेवा में कोई त्रुटि नहीं होगी। इस पर माताजी एवं उनके विश्वास पात्र भाई एवं को आगामी बुधवार को समस्या का हल करने के लिए बुलाया गया है। इसी प्रकार दो मामलों में भी पुलिस पंचायत ने दो बुजुर्ग महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें मानसिक रूप से संतुष्ट किया।