मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने कुछ दिनों पहले मनोज बाजपेयी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था। उन्होंने वेबसीरीज द फैमिली मैन को पॉर्न बताते हुए मनोज को गिरा हुआ इंसान कहा था। अब मनोज बाजपेयी ने सुनील पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं समझता हूं कि लोगों के पास काम नहीं है। मैं पूरी तरह से समझ गया। मैं भी इस स्थिति में रहा हूं। लेकिन ऐसी स्थिति में लोगों को मेडिटेशन करना चाहिए।
दरअसल, बीते दिनों मीडिया बातचीत के दौरान सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वेब सीरीज हो या दूसरी जगह, बड़े लोग वहां सेंसरशिप ना होने का पूरा फायदा उठा रहे हैं। सुनील पाल ने कहा था, इन दिनों जो वेब सीरीजें बन रही हैं, उन्हें घर पर नहीं देखा जा सकता है। यही नहीं, सुनील पाल ने कहा था मैं ये साफ-साफ बताना चाहता हूं कि मैं मनोज बाजपेयी जैसे कुछ तीन-चार लोगों से नफरत करता हूं। भले ही वो कितने भी बड़े अभिनेता हों, लेकिन मैंने उनसे अधिक बद्तमीज और गिरा हुआ इंसान नहीं देखा है।'
मनोरंजन
सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी कहा था गिरा हुआ इंसान, अब अभिनेता ने दिया करारा जवाब
- 31 Jul 2021