Highlights

मनोरंजन

सोनम की सास की केयरगिवर ने उनके घर से चुराए थे 2.4 करोड़ के गहने व नकद: पुलिस

  • 14 Apr 2022

अभिनेत्री सोनम कपूर की सास की केयरगिवर (देखभाल करने वाली महिला) ने उनके दिल्ली वाले घर से ₹2.4 करोड़ के गहने व नकद चुराया था। 11 फरवरी को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने केयरगिवर और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरी के गहने और नकद अभी तक बरामद नहीं हुआ है।