Highlights

इंदौर

सुनसान इलाके में ले गए,रूपए और सामान लूटा, बिना नंबर की बाईक छोड़ भागे बदमाश

  • 18 Jun 2024

इंदौर।  द्वारकापुरी में एक डॉक्टर के साथ सोमवार शाम लूट की वारदात हो गई। तीन बदमाशों ने उनका पर्स,रूपए ओर अन्य सामान लूटा। आरोपी मोबाइल में पेटीएम का पासवर्ड पूछकर रूपए ट्रांसफर करवा रहे थे। इसी दौरान सामने से लोग आते हुए दिखे। डॉक्टर मदद के लिये चिल्लाया तो आरोपी मौके से बाइक छोडक़र भाग खड़े हुए। देर शाम को डॉक्टर थाने पहुंचे पुलिस देर रात तक मामले में आरोपियों की तलाश करती रही। बाद में कही जाकर केस दर्ज किया गया।
घटना द्वारकापुरी इलाके की है। यहां डॉक्टर अली असगर नईम निवासी खातीवाला टैंक की शिकायत पर पुलिस ने तीन लूटेरो के खिलाफ लूट के मामले में केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक अली असगर ने पुलिस को बताया कि वह फिजीशयन है। चंदन नगर इलाके में क्लीनिक चलाते है। शाम को बाइक से अपने घर जा रहे थे। तब दस्तूर गार्डन के यहां उनकी बहन का कॉल आया। वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। तब एक मोटा से आदमी बाइक से उनके पास आया। उसने कहां कि डॉक्टर साहब मेरी मां की तबीयत खराब है। प्लीज घर चलकर देख लो तब अली असगर ने कहां कि किसी अच्छे अस्पताल में दिखा तो वह घर जा रहे है। बाइक सवार ने हाथ जोड़ते हुए कहां कि वह बहुत गरीब आदमी है उसका घर सामने पार ही डॉक्टर मानवीयता के नाते उसकी बाइक के पीछे अपनी बाइक लेकर चले गए। बाइक सवार अपने साथ डॉक्टर को गोंदवले धाम तरफ लेकर गया। डॉक्टर ने सुनसान मैदान देखकर आगे जाने की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद दो लडक़े उनके पास पहुंचे। उनसे से एक ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। वही दूसरे ने जेब से उनका पर्स निकाल लिया। जिसमें आधार कार्ड एटीएम ओर 5 हजार रूपए रखे हुए थे। वही बाइक सवार तीसरे लडक़े ने जबदस्ती मोबाइल जेब से निकाला। जिसमें पेटीएम का पासवर्ड पूछने लगा। इस पर डाक्टर अली असगर को दूर से कुछ लोग जाते हुए दिखे। वह चिल्लाया तो लोग मदद के लिये पहुंचे। जिसमें आरोपी बिना नंबर की बाइक छोडक़र मौके से भाग गए।
सीसीटीवी में दिखा बाइक सवार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर को दस्तूर गार्डन के यहां से साथ ले जाना वाला बाइक सवार सीसीटीवी कैमरो में कैद हुआ है। इस मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पहचान के प्रयास किये जा रहे है।