इंदौर। महू के डोंगरगांव में अंबेडकर विश्वविद्यालय में 2 दिन पहले करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके विरोध में बुधवार को डॉ बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह परिहार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में आउटसोर्स कर्मचारी जमील अहमद ने ड्यूटी के दौरान कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में विश्वविद्यालय की तरफ से मृतक के घरवालों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद और उनके बच्चों की विश्वविद्यालय में पढ़ाई मुफ्त कराई जाने की मांग रखी गई। जिस पर कुलपति ने विश्वविद्यालय और कर्मचारियों की तरफ से आर्थिक मदद देने की बात स्वीकार करी। वहीं उनकी तीनों बेटियों की पढ़ाई विश्वविद्यालय में मुफ्त में कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान आदर्श सक्सेना, मयंक वर्मा, विक्रम मौर्य, सक्षम पाटीदार, देवेंद्र पाटीदार, वैभव बकावले आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंदौर
सौंपा ज्ञापन, करंट से मरे व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग
- 10 Oct 2024