Highlights

गढ़वा

सांप ने पिता को काटा, जिंदा करने के लिए बेटी पढ़ने लगी मंत्र

  • 22 May 2024

गढ़वा। झारखंड में एक शख्स को सांप ने काट लिया। आनन-फानन में घरवाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे एक दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शख्स की लाश लेकर कई अस्पताल में गए, लेकिन सभी जगह यही बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है। इसी दौरान मृतक की बेटी अपने पिता को जिंदा करने के लिए अस्पताल में मंत्र का जाप करने लगी। उसे मंत्र पढ़ता देख अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वह पोस्टमार्टम के लिए भी मना करने लगी, उसने कहा कि वह अगर अपने पिता को घर ले जाकर हनुमान जी के धाम पर रखेगी तब वह जिंदा हो जाएंगे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह गढ़वा जिले की घटना है।
जानकारी के मुताबिक, चिनिया थानांतर्गत गुरु सिंधु चौक निवासी शिवनाथ साव का पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद साव की मौत मंगलवार को सांप काटने से हो गयी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अनिरुद्ध सोमवार की रात बाहर शौच करने के लिए घर से निकला हुआ था। उसी दौरान सांप ने उसके पैर में काट लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। उसे रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों उसे मेदिनीनगर अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान