Highlights

उत्तर-प्रदेश

सांप्रदायिक नफरत फैलाने के इरादे से विवादित पोस्टर लगाने के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज

  • 09 Aug 2023

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के इरादे से विवादित पोस्टर लगाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही नंदग्राम पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया. 
पुलिस ने बताया कि रविवार को सांप्रदायिक नफरत फैलाने के इरादे से नंदग्राम थाना क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें मुस्लिम व्यापारियों के बहिष्कार का आह्वान किया गया था. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मामले में तीन युवकों नितिन चौहान, ब्रह्मानंद पुजारी और शेखर पंडित की पहचान की और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस उपायुक्त (शहर जोन) निपुण अग्रवाल ने कहा कि पोस्टर हटा दिए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नंदग्राम थाने के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हिरासत में लिए सागर चौहान (नितिन चौहान के भाई) की रिहाई की भी मांग की. पुलिस ने बताया कि बाद पोस्टर कथित तौर पर ‘हिंदू समाज संगठन’ नाम के एक फर्जी संगठन ने लगाए थे.
साभार आज तक