इंदौर। गश्त के दौरान सिपाही और नगर सैनिक एक कारखाने में सोते मिले थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में इन दोनों से अधिकारियों ने इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसके बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी। विगत दिनों बिजलपुर में राजेंद्र नगर थाने का सिपाही मनोज शर्मा और नगर सैनिक शैलेश वैष्णव की गश्त थी। इस पर थाने की उपनिरीक्षक ड्यूटी चेकिंग करने पहुंची तो दोनों ही बिजलपुर स्थित एक हल्दी कारखाने में सोते हुए पाए गए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर डीसीपी ने इन दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
सिपाही व सैनिक को कारण बताओ नोटिस
- 21 Mar 2022