इंदौर। संपति बंटवारे के विवाद में बुजुर्ग और उसके बेटों पर दो भाई और उनके बेटों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में बुजुर्ग की की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम कंपेल में 20 मई की सुबह 7.30 बजे करीब भगवानदास पटेल के पुश्तैनी मकान को तीनों बेटों बाबूलाल, मोहनलाल व राधेश्याम के बीच बंटवारा चल रहा था। इस दौरान आगे का हिस्सा लेने को लेकर विवाद हो गया। इसमें मोहन पिता भगवान पटेल, दीपक पिता मोहन पटेल, बाबूलाल पिता भगवान पटेल, मनोज पिता बाबूलाल और पवन पिता मोहन पटेल सभी निवासी ग्राम कंपेल ने एकमत होकर राधेश्याम, उसके पुत्र घनश्याम, राकेश पर तलवार और लाठी से हमला कर दिया था। इन तीनों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान राधेश्याम पटेल की एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। मामले में कंपेल चौकी पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 323, 294, 147, 148, 149 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहन पटेल, दीपक पटेल, बाबूलाल पटेल, मनोज पटेल, पवन पटेल सभी निवासी ग्राम कंपेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिए हैं।
इंदौर
संपत्ति बंटवारे को लेकर हुई हत्या में पांच गिरफ्तार
- 26 May 2021