इंदौर। सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर में अब दिमाग की इंजियोग्राफी भी हो सकेगी। अस्पताल इंचार्ज डा.सुमित शुक्ला ने बताया कि पहले दिन दो लोगों की डिजिटल एंजियोग्राफी की गई। इसमें 27 वर्षीय युवक के दिमाग की एक नस में ब्लाकेज मिला। उसे तुरंत एमवायएच में भर्ती कर दिमाग की सर्जरी की गई। युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
डा. शुक्ला ने बताया कि युवक को हल्के सिरदर्द की शिकायत थी। समय पर इलाज नहीं मिलता तो जिस नस में ब्लाकेज था वह फूट सकती थी। ऐसा होने पर युवक को लकवा हो सकता था। डा.शुक्ला के मुताबिक सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर में अब नियमित रूप से डिजिटल एंजियोग्राफी शुरू हो गई है। धीरे-धीरे सेंटर में सभी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं।
इंदौर
सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर में शुरू हुई दिमाग की एंजियोग्राफी
- 03 Jan 2022