Highlights

इंदौर

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से फरार इरफान लाला गुजरात में मिला

  • 25 Oct 2024

इंदौर। उज्जैन जेल में बंद कई धाराओं में विचाराधीन बंदी इरफान लाला कैंसर का मरीज है,तबियत बिगडऩे पर उसे इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से वह अपने दो साथियों के साथ षडयंत्र कर फरार हो गया था। पुलिस ने इन तीनों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
18 अक्टूबर को उज्जैन जेल में बंद आरोपी इरफान लाला पिता सरवन खान को इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह यहां से फरार हो गया था। संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज कर इरफान लाला की तलाश शुुरु की मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस उपायुक्त  जोन 3 हंसराज सिंह व अति पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त  तुषार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश पटेल ने आरोपियों की तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित की। पुलिस उपायुक्त द्वारा गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस मुखबिर से जानकारी मिली कि फरार हुये इरफान लाला के हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति सूरत गुजरात में अपने दो अन्य साथियों के साथ अपनी पहचान छुपाकर रह रहा है। टीम ने गुजरात पुलिस की मदद से तीन संदिग्धों को पकडा । जांच में पता चला कि तीनों में से इरफान लाला जो अस्पताल से फरार हुआ था वह भी शामिल था। इसके साथी आसिफ  पिता सईद खान,उज्जैन और शादाब पिता सईद खान,उज्जैन पता चले।  आसिफ और शादाब ने बताया कि वे इसके पहले भी कई मामलों में इरफान लाला के साथ अपराध कर चुके हैं। इन दोनों ने ही इरफान को अस्पताल से फरार करवाने की प्लानिंग की थी। पुलिस गुजरात से पकड़ कर तीनों आरोपियों को इंदौर लेकर पहुंची। यहां कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।