नई दिल्ली. देश में कोरोना के कहर के बीच बदइंतजामी के कई मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही वाक्या कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के साथ हुआ है. दरअसल, दिग्विजय सिंह आज अपना कोरोना टेस्ट कराने वाले हैं, लेकिन सैंपल देने से पहले ही उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें लिखा है कि आपका सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है. अब दिग्विजय सवाल उठा रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या हो रहा है? 10:02 बजे है और मैंने अपना RTPCR सैंपल नहीं दिया है. मैं अभी भी सैंपल देने के लिए इंतजार कर रहा हूं और मुझे यह संदेश मिला है- 9:39 बजे किसका सैंपल लिया गया है और आरएमएल को भेजा गया है? मुझें नहीं पता, क्या कोई इतना दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है?'
credit- aajtak.in
देश / विदेश
सैंपल दिया नहीं आ गया टेस्ट कराने का मैसेज, दिग्विजय सिंह ने पूछा- ये क्या हो रहा है?
- 15 Apr 2021