इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में रहने वाले एक सॉफ्टवेअर इंजीनियर की मौत हो गई। वह आईटी कंपनी में जॉब करते थे। बताया जाता है कि उन्होंने सोमवार को कन्या भोज कराया था। नीचे के कमरे से वह उपर गए। जहां कुछ देर बाद पत्नी ने देखा तो वह बाथरूम में गिरे मिले। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है।
पुलिस के मुताबिक आकाश(36) पिता प्रकाश दांडे निवासी सूरज विहार कॉलोनी लिंबोदी को सोमवार देर शाम उसकी पत्नी नेहारिका एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगो ने बताया कि सोमवार को नवमी के चलते परिवार ने कन्या पूजन रखा था। इसके शाम को आकाश ऊपर जाकर आराम करने की बात कर चले गए। करीब एक घंटे बाद पत्नी ने जब ऊपर जाकर देखा तो बाथरुम का दरवाजा खुला था। अंदर आकाश गिरे पड़े दिखे। उन्होंने तुरंत मदद के लिये अन्य लोगो को बुलाया जिसके बाद उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
आकाश के मामा के मुताबिक आकाश आईटी कंपनी में सॉफ्टवेअर इंजीनियर है। वही पिता सरकारी स्कूल से प्रिंसिपल के पद से रिटायर्ड हुए है। आकाश के बड़े भाई सनावद में टीचर है। वही इंदौर में वह दो साल के बेटे, पत्नी ओर माता पिता के साथ रहते है। जानकारी के मुताबिक आकाश की माता जी भी निजी काम के चलते बाहर थी। परिवार के मुताबिक संभवत हार्ट अटैक के चलते आकाश की मौत हुई है। लेकिन कारण पता करने के चलते वह मामले में पोस्टमॉर्टम करवा रहे है।
इंदौर
साफ्टवेअर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मृत मिले, पीएम में होगा खुलासा
- 24 Oct 2023