इंदौर। तीन माह पहले सौंफ में ऑइल पेंट का केमिकल (ग्रीन ऑक्साइड) मिलाकर बेचने के मामले में सोमवार को फर्म के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मामला 27 अक्टूबर 2023 का है। खाद्य विभाग ने नावदा पंथ स्थित अरिहंत ट्रेडर्स पर छापा मारा था। इस दौरान पाया कि यहां सौंफ में ग्रीन ऑक्साइड मिलाकर उसे हरी बनाकर बेचा जा रहा था। तब विभाग ने यहां से 73 किलो ग्रीन ऑक्साइड, 9 क्विंटल सौंफ सहित अन्य सामग्रियां जब्त की थी। इसके साथ ही सैंपल भोपाल लैब भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट हाल में आई है।
उधर, सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देश दिए गए थे। इस पर नावदा पंथ स्थित अरिहंत ट्रेडर्स के संचालक कमल जैन उर्फ कमल बाफना पिता बाबूलाल बाफना (65) के खिलाफ मिलावटी सौंफ का मानव उपभोग के लिए निर्माण व संग्रहण किए जाने के मामले में चंदन नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
इंदौर
सौंफ में ऑइल केमिकल मिलाने के मामले में केस दर्ज
- 06 Feb 2024