शिमला। आईआईटी मुंबई और बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के वैज्ञानिकों की ओर से तैयार स्वदेशी एंटी हेलगन का पहली बार सेब को ओलों से बचाने के लिए ट्रायल करने की तैयारी है। कंडाघाट में टेस्टिंग के बाद स्वदेशी एंटी हेल गन शिमला जिले में जुब्बल के मंढोल में स्थापित की गई है। टेस्टिंग के दौरान अगले दो महीनों तक वैज्ञानिक सेब की फसल को ओलों से बचाने में एंटी हेल गन कितनी कारगर है, इसका आंकलन करेंगे।
मार्च से मई के बीच ओलावृष्टि से पहाड़ी क्षेत्रों में फलों और सब्जियों को भारी नुकसान होता है। सेब, प्लम, नाशपाती और चेरी को ओलावृष्टि से करोड़ों का नुकसान होता है। ओलों से बचाव के लिए बागवान एंटी हेल नेट इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इसकी कीमतें बहुत अधिक हैं। इन्हें लगाना और उतारना भी झंझट का काम है। प्रदेश फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान ने कहा कि सेब फसल को ओलों से बचाने के लिए स्वदेशी एंटी हेल गन ट्रायल के लिए जुब्बल के मंढोल में स्थापित की गई है। मांग की कि बागवानी विभाग प्रदेश के सभी सेब उत्पादक क्षेत्रों में एंटी हेल गन स्थापित करे।
साभार अमर उजाला