Highlights

इंदौर

साबूदाने की खिचड़ी प्रसाद वितरण

  • 29 Jul 2024

इंदौर। सावन के पवित्र महीने में ओंकारेश्वर और महेश्वर से जल लेकर कावडि़ए उज्जैन महाकाल बाबा को अभिषेक करने के लिए पैदल जाते है। कांग्रेस नेता दीपू यादव द्वारा बाणगंगा मेन रोड पर पूरे महीने सुबह 6 से रात 10 बजे तक साबूदाने की खिचड़ी प्रसाद खिलाया जा रहा है और साथ में चाय भी पिलाई जा रही है। दीपू यादव और उनकी टीम सुबह से रात तक कावड़ यात्रियों के खिचड़ी प्रसाद खिलाने में लगे रहते हैं। संस्था ने कावड़ यात्रियों के आराम करने की व्यवस्था भी की है। कावड़ यात्रियों की सेवा के साथ ही संस्था बाणेश्वर द्वारा सावन के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को भव्य भोले बाबा की बाणेश्वर यात्रा निकाली जाएगी। । यात्रा का यह 27 वां  वर्ष है। यात्रा में झांकियो की अनेक गाड़ी के साथ रजत रथ में बाबा बाणेश्वर नगर भ्रमण पर निकलते हैं।