Highlights

पाली

संबंध रखने मना किया तो पूर्व प्रेमी ने कर दी गर्भवती महिला की हत्या

  • 03 Jul 2023

पाली। पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात चाकुओं से गोदकर हुई गर्भवती महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात के बाद आरोपी पास की झाड़ियों में जाकर छिप गया गया था, जिसे मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबोच लिया।
पाली पुलिस ने शहर की मानपुरा भाखरी के पास गर्भवती महिला की हत्या का 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए वारदात स्थल के निकट ही झाड़ियों में छिपे हत्यारे को गिरफतार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि एक जुलाई शनिवार की देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में पीताराम देवासी की पुत्री आशा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आशा का शव पीताराम के घर के पास कमरे में मिला। 
आशा के शरीर एवं गले पर धारधार हथियार से वार किये गए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस प्रकरण में नामजद आरोपी महेश के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो उसकी अंतिम लोकेशन घटनास्थल के आस पास ही मिली और उसके बाद मोबाइल बंद आने लगा।
इस पर पुलिस ने महेश की फोटो के आधार पर वारदात स्थल के आस पास उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को आरोपी के घटनास्थल के निकट स्थित बबूल की झाड़ियों में आरोपी छुपा हुआ मिला। पुलिस ने हत्या के आरोपी महेश कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद, जाति धोबी, उम्र 27 वर्ष, निवासी जोधपुरा सुदाली, पुलिस थाना उदयपुरवाटी, जिला झुंझनू को गिरफ्तार कर लिया है।
साभार अमर उजाला