Highlights

इंदौर

सेबी से प्रतिबंधित कंपनी की जमीन को अपना बताकर प्लाट बेचने वाले तीन भूमाफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 30 Jan 2020

इंदौर. भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा प्रतिबंधित की गई कंपनी की 20 एकड़ जमीन को अपनी बताकर प्लाट काटने वाले भूमाफिया गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर महू के हरसोला गांव में स्थित इस जमीन को कारोड़ों रुपए में बेच दिया था।
इंदौर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक पीवी शुक्ला ने बताया कि गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड की सहायक कंपनी गोल्डन प्रोजेक्ट लिमिटेड की महू के हरसोला गांव में 20 एकड़ जमीन है। भूमाफिया गिरोह द्वारा फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से इस जमीन पर कब्जा कर लिया गया और लोगों को यहां प्लाट बेचने प्रारंभ कर दिए। आरोपियों द्वारा लगभग 400 लोगों को यहां प्लाट बेचे गए है। 
धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच कर आरोपी सचिन्द उर्फ सचिन पिता रामकिशोर सोनी (44) निवासी परस्पर कॉलोनी चूना भटटी रोड भोपाल, दमयंती बाई पति श्यामलाल शिवदे (54) निवासी हरसोला तहसील महू और शैलेन्द्र पिता राधारमण अग्रवाल (58) निवासी तुकोगंज इंदौर को गिरफ्तार किया है।