Highlights

इंदौर

सुबह की बजाय दोपहर में आ रही कचरा गाड़ी, रहवासियों में आक्रोश

  • 01 Apr 2022

निगम की लापरवाही से पहले ही समय पर नहीं आती थी गाड़ी
इंदौर। शहर में डोर-टू- डोर कचरा कलेक्शन के लिए सभी 85 वार्डों में नगर निगम ने कचरा गाडिय़ां चला रखी है लेकिन इसके बावजूद लापरवाही के कारण कई जगहों पर गाडिय़ां समय पर नहीं चल पा रही है और रहवासियों को कचरा डालने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महापौर के बाद प्रशासक व्यवस्था लागू होने के बाद इस तरह की लापरवाही हर वार्ड में देखने को मिल रही है जबकि जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीमें आने वाली है लेकिन निगम को इन लापरवाहियों पर ध्यान नहीं है। वार्ड क्रमांक 62 में रहवासियों को कचरा गाडिय़ों के समय में लापरवाही के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तीन नंबर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड 62 के हाथीपाला समेत अन्य आसपास के इलाकों में पहले से ही समय पर कचरा गाडिय़ां नहीं आने की शिकायतें थी लेकिन इसके बावजूद निगम की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 8 दिनों से सुबह के समय लोग कचरा गाडिय़ों का इंतजार लोग करते हैं लेकिन नहीं आ रही है। पूछने पर बताया गया कि गाड़ी दोपहर में 3 बजे ही आएगी। इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय ही सब काम हो जाता है ऐसे में दोपहर में काम के समय कौन गाड़ी का रास्ता देखेगा।
मनचाही जगह फेंक जाते हैं कचरा
हालाकि निगम की लापरवाही के कारण इस प्रकार के आलम यहां बन गए हैं कि लोग खाली जग देख कर कचरा फेंक जाते हैं। लोगों का कहना है कि यदि निगम की गाड़ी ही नहीं आएगी तो कचरा कहां फेकेंगें।