इंदौर। शुक्रवार सुबह बादल न होने से धूप खिली और हल्की बूंदाबांदी शहर में थोड़ी देर के लिए हुई। सुबह न्यूनतम दृश्यता 2500 मीटर दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी हवाएं 27 किलोमीटर प्रति घंटा गति से चली। सुबह न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया जो की सामान्य था। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर पिछले 24 घंटे में 0.3 किलोमीटर वर्षा दर्ज की गई।
गौरतलब है कि गुरुवार को इंदौर शहर में सुबह बादल छाए रहे और धुंध का असर रहा। सुबह न्यूनतम द्श्यता एक हजार मीटर तक पहुंची। वही शाम के समय भी धुंध के कारण कुहासे का अहसास हुआ। सुबह 9 बजे वर्षा की हल्की बौछारें भी पड़ी। दिन में पश्चिमी हवाएं 22 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का घेरा 3.1 किलोमीटर से 7.1 किलोमीटर बना हुआ है। इसका झुकाव दक्षिण दिशा की ओर बना हुआ है।
वहीं एक मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, करनाल, मेरठ आजमगढ़, पटना देवगढ़ की ओर जा रही है। इसके असर से शुक्रवार को शहर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इंदौर में अगले सप्ताह तक हल्की बूंदाबांदी और बादल रहने की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि इंदौर में अगस्त माह में अभी तक 62 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो की औसत से काफी कम है। हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में शहर में अच्छी बारिश होगी।
इंदौर
सुबह धूप खिली और हल्की बूंदाबांदी भी हुई
- 25 Aug 2023