Highlights

इंदौर

सुबह से ठंड ने कंपकंपाया

  • 30 Dec 2021

इंदौर। मौसम में हुए अचानक परिवर्तन के बाद जहां मंगलवार को बारिश के बाद ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी वहीं बारिश रुकने के बाद दूसरे दिन सुबह लोग कांपते देखे गए। यही हाल गुरुवार की सुबह भी रहा और रात का तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर है लेकिन रात को ठंडक देखने को मिली। मंगलवार रात के बाद बुधवार सुबह भी शहर में धुंध का असर देखने को मिला और शीतलहर जैसी स्थिति देखी गई। कड़ाके की ठंड के बीच लोग तीसरी बार कांपते दिखे। बुधवार को सुबह भी ठंड का असर रहा तथा बार-बार सूर्य देवता के छिप जाने से पूरे दिन धूप नसीब नहीं हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कई दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा याने तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं रहेगी और ऐसी ही ठंडक देखने को मिलेगी। कई दिनों से रात का तापमान नहीं बदलेगा जो कई दिनों से सामान्य से अधिक चल रहा है। नए साल के मौके पर होने वाली पार्टियों को लेकर जहां लोग कोरोना और नाईट कफ्र्यू के चलते दहशत में हैं वहीं मौसम की बार-बार बदलती स्थिति को लेकर भी सारे इंतजाम अभी ठंडे बस्ते में हैं।
अलाव नहीं जलने से ठिठूर रहे लोग
हालाकि निगम के द्वारा हर साल ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था की जाती है लेकिन इस साल जलते नहीं दिख रहे हैं। निगम का कहना है कि नंबर आने के बाद यहां की हवा को सुधारने की स्थिति के लिए अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं। हालाकि इसके कारण चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठिठूरने को मजबूर हैं।